सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेन्द्र पांडेय की बीते साल 17 नवंबर को सुदनापुर बाजार से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बचाव पक्ष के वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि मृतक का पुत्र अभिषेक पांडेय मंगलवार को कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर हुआ, लेकिन जिला जज कोर्ट में समय नहीं मिलने के कारण सुनवाई दो जुलाई को नियत कर दी गई। संपत्ति विवाद में हुए चर्चित हत्याकांड में गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी कैलाश नाथ मिश्र, बद्री प्रसाद मिश्र और आदित्य मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि अंकित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। बाद में कैलाश नाथ और अंकित पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...