मैनपुरी, जून 15 -- कोतवाली क्षेत्र की मलिक मिल कालोनी में 72 वर्षीय रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी पर पड़ोसी तीन भाइयों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे उसकी एक आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। कर्मचारी को मोहल्ले में न रहने देने की धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी तीन भाइयों के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है लेकिन वे भाग निकले हैं। कोतवाली क्षेत्र की मलिक मिल कालोनी निवासी श्यामबाबू पुत्र बुलाकीदास दिवाकर ने पुलिस से शिकायत की कि वह रेलवे से मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक के पद से रिटायर होकर अपने घर आ गया है। उसके बच्चे बाहर रहते हैं। 13 जून की रात सवा आठ बजे उसका पड़ोसी सुमित यादव पुत्र रतन सिंह गंदगी फैला रहा था। जब उसने मना किया तो उसने लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख और जांघ गंभीर रूप...