मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना पुलिस ने बंगला गांव चौराहा निवासी श्याम सिंह, चारखंभा निवासी कोमल सिंह और बंगला गांव की बीना पत्नी कैलाश समेत तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, एक लाख रुपये लूटने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा बंगला गांव के रिटायर्ड रेवले कर्मचारी मान सिंह की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। दर्ज रिपोर्ट में 70 वर्षीय मान सिंह ने बताया कि वह रेलवे से रिटायर्ड हैं। उनका एक प्लॉट दौलतबाग में स्थित है। आरोप लगाया कि इस जमीन पर बंगला गांव के श्याम सिंह और चारखंभा निवासी कोमल सिंह की नजर है। ये दोनों जमीन बिक्री करने के एवज में वसूली कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार, कई बार वह आरोपियों को रंगदारी दे चुके हैं। इसके बाद भी वह सब बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित मान सिंह के अनुसार, बी...