बस्ती, अगस्त 10 -- रुधौली। नगर पंचायत रुधौली के शहीद शिवगुलाम सिंह वार्ड निवासी रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी के मेट रामअजोर चौरसिया का मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मार्ग दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। मौत की सूचना घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। रामअजोर चौरसिया बुधवार सुबह अपना खेत देखने गए थे। वहां से वापस घर जा रहे थे। तहसील के निकट तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के तीन बेटे तथा दो बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...