बागपत, जुलाई 15 -- सावन के पहले सोमवार को रिटायर्ड मुख्य सचिव ने पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। अधिकारियों और मंदिर के पुजारी से मंदिर की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। सावन के पहले सोमवार को यूपी सरकार में मुख्य सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दुर्गा प्रसाद मिश्र पुरा महादेव मंदिर पहुंचे। जहां मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने उनसे पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इसके बाद वे गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से मंदिर की विशेषता और मान्यता के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रशासन द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अस्मिता लाल, एसपी सूरज कुमार राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...