बरेली, अप्रैल 3 -- साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और रेलवे कर्मचारी समेत चार लोगों के बैंक खातों 3.74 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने तत्काल शिकायत की तो कुछ रकम होल्ड हो गई। अब उसे वापस पाने के लिए उन लोगों ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सुजीत दत्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके पीएनबी के बैंक खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। हालांकि समय रहते साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की तो पूरी रकम होल्ड हो गई। स्टेडियम रोड स्थित आशापुरम कॉलोनी में रहने वाले संजय कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 60 हजार रुपये उड़ा लिए। उन्होंने भी साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 39 हजार रुपये होल्ड हो गए। इज्जतनगर रेलवे सुरक्षा वर्कशॉप में कार्यरत हरियाणा के सोनीपत निवासी जयदीप क...