संभल, अक्टूबर 11 -- नगर के इंद्रा कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब तीन बजे रिटायर्ड फौजी.आकाश पाल सिंह (40) की छत पर चढ़ते समय नीचे गिरकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रिटायर्ड फौजी पड़ोसी की छत से अपने मकान की छत पर जाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर नीचे जा गिरे। जिला अलीगढ़ के थाना दांदौ के गांव वाजिदपुर निवासी आकाश पाल सिंह पुत्र बालिस्टर सिंह सेना से नायक के पद से रिटायर्ड हुआ था।आसपास के लोगों ने बताया कि आकाश पाल सिंह चार- पांच दिन पहले ही चंदौसी के इंद्रा कॉलोनी में अपनी साली के मकान पर आए थे। शनिवार सुबह करीब तीन बजे वह बाहर से कहीं अपने साली के मकान पर आए, तो उन्होंने मकान का दरवाजा ख खुलवाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला। तो वह पड़ोसी नेमपाल सिंह का दरवाजा खुलवाया और उनकी छत पर जाकर साली ...