बिजनौर, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की बैठक शिक्षक विहार कॉलोनी स्थित आनंद भवन में हुई। इस अवसर पर परिषद शाखा के संस्थापक त्रिपुरारी शरण के जन्मदिवस पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया गया। बैठक में नए पेंशनर्स, रिटायर्ड गन्ना पर्यवेक्षक सुरेश सिंह तथा कृषि विभाग से सेवानिवृत्त एडीओ सत्य प्रकाश को सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के दौरान काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सदस्यों ने हिंदी दिवस पर काव्य पाठ प्रस्तुत किया। बैठक में संगठन की गतिविधियों को मजबूत करने और पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर लखपत सिंह, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर वेदपाल सिंह, अनूप सिंह, डॉ. बी.के. रघुवंशी रहे। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष आनंद सिंह तथा संचालन महामंत्री डॉ.आरक...