लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। गुड़ंबा इलाके में एक सेवानिवृत्त दरोगा के परिवार वालों को मोहल्ले के ही युवक ने रिवाल्वर दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पूर्व में भी पीड़ित की बाइक गायब कर चुका है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुड़ंबा इलाके के बसेरा विहार कॉलोनी कल्याणपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा शरद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक वह किसी काम से बाहर गए थे, तभी मोहल्ले के ही दानिश इकबाल ने उनके परिवार वालों से झगड़ा कर दिया। उसके बाद आरोपी ने रिवाल्वर दिखाकर परिवार को गोली से मार देने की धमकी दी। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व दानिश ने उनकी बाइक भी गायब कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...