पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह बीमार चल रहे थे। दातून करने के लिए तालाब के किनारे गए। इसी बीच पैर फिसलने से तालाब में जा गिरे। 63 वर्षीय अजय पाण्डेय उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड उपनिरीक्षक हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वुधवार सुबह वह घर के पीछे तालाब की ओर टहलते हुए दातून कर रहे थे। इस दौरान किसी तरह उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरे। जब तक आसपास मौजूद परिजनों की नजर पड़ी और उन्हें तालाब से निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...