पलामू, सितम्बर 20 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के कोकरसा निवासी सह रिटायर जमादार सच्चिदानंद पांडेय के घर से चोरों ने 13 सितंबर से 19 सितंबर के बीच उनके घर से लाखों की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी शनिवार को तब पता चला जब सच्चिदानंद पांडेय, पत्नी के साथ अपने घर कोकरसा पहुंचे। भुक्तभोगी ने बताया कि वे आंख का ऑपरेशन करवाने 9 सितंबर को मेदिनीनगर में रहने वाले पुत्र के पास चले गए थे। उनकी पत्नी 12 सितंबर को अपने घर जितिया पर्व को लेकर कुछ सामान लेने आई थी। उस समय घर में सब ठीक था। जब पति-पत्नी शनिवार की सुबह 7 बजे घर कोकरसा पहुंचे और दरवाजा खोला, तो घर के अंदर रूम में बक्सा और ट्रंक के सामान बिखरे पड़े थे। बक्सा में रखा हुआ लगभग 5 लाख रुपये के जेवर और नगदी 25 हजार गायब मिले। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पड़वा पुल...