लखनऊ, नवम्बर 8 -- आशियाना इलाके में एक सेवानिवृत्त कर्नल के खाते से साइबर जालसाजों ने करीब तीन लाख रुपये उड़ा दिए। हैरानी की बात यह है कि ठगी के दौरान न तो पीड़ित को कोई कॉल आई, न कोई ओटीपी या बैंक का मैसेज, फिर भी रकम खाते से निकल गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आशियाना के शारदानगर स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी त्यागी विहार निवासी रिटायर्ड कर्नल सतीश कांडपाल के मुताबिक बताया कि 19 सितंबर 2024 को उनके एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से दो संदिग्ध लेनदेन किए गए। इन दोनों ट्रांजेक्शनों की राशि 2 लाख 95 हजार रुपये थी और बैंक रिकॉर्ड में यह फ्लिपकार्ट नो स्वीप ईएमआई के नाम से दर्ज है। कांडपाल को घटना की भनक करीब एक साल बाद, 5 नवंबर 2025 को लगी जब उनके मोबाइल पर दूसरी ईएमआई के भुगतान का संदेश आया। तब उन्हें पता चला कि प...