कानपुर, जून 22 -- कानपुर, संवाददाता। साइबर ठग ने इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर रिटायर्ड कर्नल की पत्नी से 99 हजार रुपये की ठगी की। घटना का एहसास होने पर उन्होंने मामले की शिकायत कर्नलगंज पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश शुरू की। कोहना के परशुराम वाटिका निवासी कर्नल वीरेंद्र नाथ त्रिवेदी की पत्नी अरुणा की तहरीर के अनुसार उनके पास रिलायन्स नियान लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी है। उनके पास एक कॉल आई। जिसने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर प्रीमियम जमा करने के लिए बोला। जिसके झांसे में आकर उन्होंने 27 और 28 मई को कई बार में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद भी आरोपित अतिरिक्त रुपये की मांग करने लगे। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की...