हमीरपुर, नवम्बर 25 -- राठ। बैंक से रुपये निकाल कर ई-रिक्शा से घर जा रहे रिटायर्ड एसआइ की पेंट की जेब काटकर टप्पेबाजों ने 1 लाख रुपये पार कर दिये। कस्बे के अतरौलिया मोहल्ला निवासी करन सिंह ने बताया कि वह यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर रह चुके है। सोमवार को कस्बे के इंडियन बैंक से एक लाख रुपये निकालकर ई रिक्शा से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान दो टप्पेबाज भी रिक्शा में बैठ गए और एक ने बातों में उलझाया तो दूसरे टप्पेबाज ने पेंट की जेब काटकर 500-500 नोट की दो गड्डियां पार कर ली। रिक्शा से उतरकर चले गए। जब उसे एहसास हुआ तो कटी पेंट देखकर होश उड़ गए। शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग चुके थे। करन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...