मेरठ, मई 1 -- मेरठ। रिटायर्ड एयर फोर्स अफसर के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए। मामले में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना पुलिस जांच में जुटी है। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर में धर्मेंद्र कुमार रहते हैं। वह भारतीय वायु सेना से रिटायर हैं। उनका एक बैंक खाता है, जिसके लिए उन्होंने नेट बैंकिंग की सुविधा भी ले रखी है। धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि 21 अप्रैल की शाम करीब सात बजे उनके मोबाइल पर दो मैसेज दिखे। दोनों मैसेज बैंक द्वारा भेजे गए थे। इनमें दो बार में एक-एक लाख रुपये की ट्रांजेक्शन दिखाई गई थी। वह यह मैसेज पढ़कर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल 1930 पर फोन किया और शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद उन्होंने सीधे साइबर थाने में संपर्क किया और तहरीर दी। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि पीड़ित की तहर...