मैनपुरी, सितम्बर 13 -- मैनपुरी। रिटायर्ड एडीओ ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया गया है कि एडीओ बीमार रहते थे इसी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस रोड निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड एडीओ पंचायत हीरालाल दिवाकर एटा के जैथरा से रिटायर होकर मैनपुरी में पावर हाउस कालोनी में रहने लगे थे। वह बीमार चल रहे थे। गुरुवार की शाम उनका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। शव परिजनों को दे दिय...