बगहा, दिसम्बर 11 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने नरकटियागंज नगर परिषद से नवंबर 2025 में सेवानिवृत हुए कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा के विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्यवाही ( शास्ती अधिरोपण ) की सजा सुनाई है। पीजीआरओ श्री सिन्हा ने एक संवेदक को गलत तरीके से ब्लैकलिस्टेड करने से जुड़े मामले का निष्पादन करते हुए यह आदेश निर्गत किया है। गौरतलब है कि ब्लैकलिस्टेड किए गए संवेदक रणविजय कुमार सिंह ने आर्थिक व प्रतिष्ठा हानि का दावा करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। आदेश में कहा गया है कि नगर परिषद के ईओ ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर संवेदक को ब्लैकलिस्टेड किया। बाद में पथ निर्माण विभाग ,पथ प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता ने नरकटियागंज नप के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेज कर ...