बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- हिलसा थाना इलाके के बदमाशों में खाकी का खौफ नहीं रहा। यही कारण है कि सक्रिय बदमाश दिन के उजाले में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को देव नगर मोहल्ला में बदमाशों ने रिटायर्ड आर्मी जवान के घर में डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। रिटायर्ड जवान दिनेश प्रसाद ने बताया कि उनकी बहू सरिता कुमारी जमुई में आरक्षी के पद पर कार्यरत थीं। उसका तबादला नवादा जिला हुआ है। जमुई का मकान खाली कर सामान हिलसा के देव नगर मकान में शुक्रवार की रात्रि रखा गया था। बदमाशों ने बहू का बक्सा तोड़कर एक लाख नगदी व जेवर की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ लाख से अधिक है। दिन के उजाले में बदमशाें ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...