लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्याधिकारी (सचिव स्तर) नियुक्त किया गया है। डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा को पदभार ग्रहण करने की तिथि से 20 फ़रवरी 2026 तक के लिए विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किए गए है। दरअसल, प्रदेश में अगले वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग इस समय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा इससे पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग में अपर निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात थे। 30 जून को सेवानिवृत्त होने के उपरांत विशेष कार्याधिकारी (सचिव स्तर) पर राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इन्हें नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...