बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र स्थित बीज विकास निगम में कनिष्ठ भंडार अधिकारी के पद पर कार्यरत राम आधार सिंह विभाग में 32 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हो गए। मूलरूप से जनपद मैनपुरी के चिकायन गांव के निवासी हैं। बीज विकास निगम सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियो और क्षेत्रीय किसानों ने फूलमाला पहना कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। नौकरी के दौरान उनके कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। इस दौरान परियोजना अधिकारी बीज विकास निगम प्रताप सिंह, बीज उत्पादन अधिकारी उमाशंकर, राजकीयकृषि फार्म अधिक्षक तुलाराम यादव, तकनीकी सहायक महेंद्र भारतीय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...