गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरख शिक्षा के लिए रिज्यूम राइटिंग, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को करियर निर्माण की जानकारी दी गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्लेसमेंट सेल एवं पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट ट्रेनर इंजीनियर पीयूष पाण्डेय ने बताया कि प्रतिस्पर्धी दौर में प्रभावी रिज्यूम राइटिंग करियर की पहली सीढ़ी है। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने मॉक इंटरव्यू और जीडी में भाग लेकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने की। संचालन दीपक कुमार साहनी व आभार डॉ. सुभाष कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. संजय...