अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में "पावरफुल रिज्यूम स्ट्रेटेजीज दैट लैंड इंटरव्यूज" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डा. दीपिका एन ने कहा कि आज के समय में जॉब इंटरव्यू के लिए सिर्फ रिज्यूम बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे एटीएस फ्रेंडली बनाना आवश्यक है। सही कीवर्ड्स, उपयुक्त फॉर्मेटिंग और उपलब्धियों का प्रभावशाली उल्लेख विद्यार्थी को प्रतिस्पर्धा में आगे ले जा सकता है। एटीएस स्कोर बढ़ाने के लिए रिज्यूम को जॉब की आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज करना चाहिए। प्लेसमेंट प्रभारी डा. विपिन कुमार ने विद्यार्थियों को अपनी विशिष्ठ पहचान को रिज्यूम में स्पष्ट रूप से दर्शाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...