बिजनौर, सितम्बर 27 -- शहर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व किरतपुर निवासी रिजवान की हत्या के मामले में आरोपी मौसा अनीस कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मौसा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व कार बरामद की है। थाना किरतपुर के मोहल्ला जाटान निवासी ताहिरा पत्नी सरफराज ने 23 सितंबर शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि आरोपी अनीस पुत्र खलील निवासी मौहल्ला जाब्तागंज, थाना नजीबाबाद उनके बेटे रिजवान उर्फ राजा को नौकरी दिलाने के बहाने अपनी कार संख्या-डीएल 10 सीए-6751 में बैठाकर ले गया। रास्ते में उसने रिजवान पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान रिजवान की मेरठ में मौत हो गई थी। रिजवान की मौत के बाद इसे हत्या की धारा में तरमीम कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मौसा अनीस कुरैशी क...