मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन किया गया। छात्र संवाद में पीजी सत्र 2021-23 की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने कहा कि उन्हें रिजल्ट में 18 नंबर दिये गये हैं, लेकिन जब उन्होंने आरटीआई से कॉपी निकलवाई तो उसमें 38 नंबर पूरे हो रहे थे। इस शिकायत को आईटी सेल के नवीन कुमार और अमन राज को ठीक करने के लिए दी गई। पूजा कुमारी ने कहा कि वह सत्र 2016-19 की छात्रा हैं। उस समय से उनका पेंडिंग ठीक नहीं हुआ है। राखी कुमारी ने बताया कि वह एलएस कॉलेज की छात्रा हैं। उनके पार्ट थ्री के अंकपत्र पर पार्ट टू का नंबर नहीं चढ़ा है। गुड़िया कुमारी ने कहा कि उनके पार्ट थ्री के रिजल्ट पर पार्ट वन और टू का रिजल्ट नहीं चढ़ा है। मौसीमा खातून ने बताया कि उनके पार्ट थ्...