मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में एक छात्रा से दलाल ने रिजल्ट ठीक कराने के नाम पर दो हजार रुपये लिये लिये। छात्रा बनारस बैंक चौक के पास की रहनेवाली है। उसने सत्र 2019-22 में एमएसकेबी में नामांकन कराया था। छात्रा की मां गुरुवार को परीक्षा विभाग पहुंची थी। छात्रा की मां ने रिजल्ट ठीक नहीं होने पर काफी हंगामा किया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी फरहीन आलिया के पार्ट थ्री की मार्कशीट पर पार्ट वन और पार्ट टू के अंक नहीं चढ़े थे। इसे ठीक कराने वह छह महीने पहले विवि आयी थी। परीक्षा विभाग में ही एक मंजूर नाम के व्यक्ति ने उससे रिजल्ट दो दिन में ठीक कराने के नाम पर दो हजार रुपये ले लिये, लेकिन अबतक उसका रिजल्ट ठीक नहीं हुआ है। फोन करने पर मंजूर कई बार फोन नहीं उठाता तो कई बार बाद में रिजल्ट ठीक होने की बात कहता है। ...