बोकारो, फरवरी 22 -- बोकारो प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा गांव के 18 वर्ष से युवक ने अपने ही घर दो मंजिला छत की एक कमरे में रस्सी को फंदा बनाकर गुरुवार की देर रात आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को रस्सी को फंदा बनाकर अपने घर के पंख का कुंडी रस्सी को फंदा बनाकर 18 वर्षीय युवक करण कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसके अनुसार जेईई मेंस में अच्छा रिजल्ट ना आने से वो तनाव में था। इस तनाव के कारण उसने खुद की जान दे दी। मृतक युवक का बड़ा भाई 20 वर्षिय आकाश कुमार महतो ने पुलिस को बताया की मृतक करण कुमार महतो प्रतिदिन की भांति गुरुवार रात खानाकर अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक सोया देख आवाज लगाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं मिला। इसके बाद ...