कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार। डॉन बॉस्को स्कूल में बिहार झारखंड का रीजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान फादर डेनिस मुर्मू ने बताया कि भागलपुर, देवघर ,रांची, पटना आदि जोन से चयनित हुए 110 खिलाड़ी कटिहार आए हैं। गौरतलब है कि इस विद्यालय को सीआईएससीई दिल्ली से संबंधन प्राप्त है।अंडर 14 अंडर 17 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग समूह बनाया गया है। बताया कि तीनों समूह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...