पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- थल। रिगोनिया गांव के ऊपर जंगल में रात भर आग धधकती रही। मुनस्यारी व डीडीहाट रेंज क्षेत्र के अधीन जंगल में बीते शाम आग लग गई। देर रात तक आग ने विकराल रुप ले लिया। रात भर वन धूं-धूं कर जलते रहा। जिससे काफी वन सम्पदा जलकर खाक हो गई। वनाग्नि का असर आज सुबह थल क्षेत्र में देखने को मिला। लोगों के घरों में हवा से उडकर जंगल की राख पहुंची। स्थानीय मनोज सिंह ने कहा कि आग के साथ तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ गई है। वन विभाग हर साल फायर सीजन में पूर्ण तैयारी करने का दम भरती है। लेकिन आग को रोकने में पूरी तरह नाकाम रह जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...