गंगापार, जुलाई 12 -- विद्युत उप केन्द्र बारा खास के रिगवां मोड़ पर स्थित पच्चीस केवीए का ट्रांसफॉर्मर चार दिनों से खराब है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है किन्तु अभी तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। गांवों वालों का कहना है कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप है। ऐसे समय में लाइट न होने से काफी परेशानी होती है। इसी प्रकार गन्ने गांव का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर भी कई दिनों से खराब पड़ा है किन्तु विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौन है। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने की योजना पर पलीता लगाने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...