देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के रिखिया-देवघर सड़क बलसरा के समीप गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। रिखिया-देवघर मुख्य मार्ग पर देर रात राहगीरों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत रिखिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। डॉक्टर के अनुसार, व्यक्ति के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र य...