देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा महेशमारा निवासी डेजी देवी ने शनिवार को एसपी सौरभ को आवेदन देकर रिखिया थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। आरोप है कि 4 सितंबर को अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले की शिकायत थाना में दी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने न प्राथमिकी दर्ज की और ना ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्या कहते हैं थानेदार :- वहीं मामले में रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की गई है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्ष पर 107 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...