देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थानांतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रढ़िया में मध्याह्न भोजन योजना के चावल की चोरी कर ली गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मोंटी राज जजवाड़े ने सोमवार को रिखिया थाना में शिकायत कर बताया कि स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन का चावल चुरा लिया गया। रोजाना की तरह विद्यालय पहुंचने पर देखा कि मध्याह्न भोजन के लिए बने कमरे का ताला टूटा था व अंदर संग्रहित लगभग दो क्विंटल चावल गायब था। प्रधानाध्यापक ने बताया कि चावल चोरी जाने से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...