देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा, ठाढ़ी गांव में बुधवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मनोज कुमार महथा है। घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे । मामले की जानकारी मृतक के परिजनों से लेते हुए फांसी के फंदे से लटके युवक का शव को उतारकर उपस्थित लोगों के समक्ष्य पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौंप दिया । इसके बाद रिखिया पुलिस ने सभी प्रकार की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...