देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा स्कूल से घर लौट रही 7 वीं कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी टोटो से गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गई । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह टोटो से घर लौट रही थी । उस दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित टोटो ने उसकी टोटो को टकमा देने के कारण उसकी टोटो पलट गई। जिससे वह टोटो से गिर गई । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...