देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना के बंधा वार्ड नंबर 27 के लोगों ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में जिक्र है कि गली लगभग 10 फीट चौड़ी है। 10 से 12 घरों के लोग इसका उपयोग पैदल व मोटरसाइकिल से आने-जाने के लिए करते हैं। मोहल्ले के एक दबंग व्यक्ति ने गली के लगभग 2 फीट में पक्का निर्माण कर दिया है। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। विरोध करने पर दबंग व्यक्ति मारपीट व गाली-ग्लौज करता है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...