देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में किराये का मकान में रह कर टोटो चलाने वाले चालक की करंट लगने से मौत हो गई। गुरुवार को शव का पोर्स्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के बांका जिला क्षेत्र अन्तर्गत गिद्धैया गांव निवासी उमेश कुमार यादव के पिता- भिखो यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार यादव अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए पिछले कुछ वर्षों से देवघर में रहकर टोटो चला रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात उसका टोटो रास्ते में बंद हो गया था, जिसके बाद वह बलसरा अवस्थित अपने किराये के घर लौटा और थकान के कारण चार्जिंग में टोटो लगाकर उसी में सो गया। इसी दौरान बैटरी चार्जिंग में लगे खुले तार के संपर्क में आ जाने से करंट लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार देर...