देवघर, मई 4 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रढ़िया नदी के पास से पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। शनिवार को छापेमारी के दौरान वाहनें नदी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पकड़े गए, जबकि सभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैक्टरों को थाना परिसर में रखा गया है। पकड़े गए ट्रैक्टरों में महिंद्रा की दो, सोनालिका कंपनी की एक ट्रैक्टर है। तीनों ट्रैक्टरों में पंजीयन संख्या अंकित नहीं है, जिससे मालिकों की पहचान में परेशानी हो रही है। हालांकि, पुलिस ने ट्रैक्टरों के इंजन नंबर नोट कर जिला परिवहन कार्यालय भेज दिए हैं, जहां से वाहन स्वामियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास को दे दी है। डीएमओ कार्यालय की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने का ...