देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़िया गांव निवासी वीरेंद्र राव के घर पर शुक्रवार देर रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हालांकि, गोलीबारी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन घर की दीवारों व खिड़की के दरवाजे पर गोलियों के निशान बन गए हैं। सूत्रों के अनुसार, हमला संभवतः रंगदारी व पुरानी आपसी दुश्मनी के कारण किया गया है। बीते कुछ समय से वीरेंद्र का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जो अब इस रूप में सामने आया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास की है। बाइक सवार...