गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। दवा मार्केट नई बस्ती में 30 जुलाई को चोर ने एक रिक्शा में रखी दवाई की पेटी चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित नितिन गोयल ने शिकायत देकर बताया है कि नई बस्ती में उनका दवा का व्यापार है। 30 जुलाई को उन्होंने माल ट्रांसपोर्ट पर छोड़ने के लिए रिक्शा में माल रखा था। रिक्शा चालक बाजार में ही रिक्शा खड़ी करके दूसरी दुकान से माल लेने लगा। तभी किसी ने रिक्शा में रखा उनका माल चोरी कर लिया। चोरी किए गए माल की कीमत करीब 45 हजार रुपये है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं। चोर की तलाश के लिए टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...