लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर में शनिवार की दोपहर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान गवां दी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरिहरनगर निवासी ओम प्रकाश के मुताबिक उनका 21 वर्षीय बेटा शिवा कश्यप ई-रिक्शा चलाता था। शनिवार की दोपहर ई-रिक्शा चलाकर घर आया और सीधे कमरे में चला गया। उसवक्त उसकी पत्नी नेहा छत पर कपड़े सुखा रही थी। जब वह नीचे कमरे में पहुंची तो शिवा फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर नेहा चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिवार के लोग व पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में शिवा को फंदे से उतार कर परिजन राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...