जौनपुर, नवम्बर 19 -- केराकत(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कस्बा चौकी क्षेत्र में एक रिक्शा चालक को दौड़ाकर पीटने और पुलिस की सुस्ती का मामला सामने आया है। ग्राम सिझवारा निवासी रिक्शा चालक वीरेंद्र गुप्ता रोज की तरह कस्बा चौकी के पास ही स्थित श्रीराम बिल्डिंग मैटेरियल के सामने अपने रिक्शे में बैठा था। इसी दौरान गांव के ही दबंग रामअवध यादव, शशिकांत उर्फ राजन, पंकज यादव और उनके साथ आए तीन अज्ञात युवक वहां आ धमके। आरोप है कि इन लोगों ने पहले वीरेंद्र को रिक्शे से घसीटकर गिराया, फिर लात-घूंसों और डंडों से उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित का कहना है कि राहगीरों ने बीच-बचाव न किया होता तो दबंग उसे वहीं मार डालते। उसने बताया कि सितंबर में भी इन्हीं दबंगों ने हमला किया था...