बिजनौर, मार्च 3 -- नगर के रिक्शा चालक एवं ई-रिक्शा चालकों ने रिक्शा यूनियन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। रिक्शा यूनियन कार्यालय पर पहुंचे किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष ने रिक्शा चालकों को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ खड़े हैं उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। रविवार को मुख्य बस अड्डे पर रिक्शा यूनियन कार्यालय पर बैठक की गई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी व रिक्शा यूनियन के जिलामहामंत्री शमशाद अंसारी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिक्शा यूनियन अध्यक्ष सतीश मेहरा ने की।अपने संबोधन में सत्यवीर चौधरी ने कहा की रिक्शा चालकों से सबका वास्ता है,ये वो वर्ग है जो सबके काम आता है और इसी वर्ग को सबसे ज्यादा तंग किया जाता है,उन्होंने अपनी तरफ से रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया की वो रि...