नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के EV सेक्टर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने 2021 में प्रोडक्शन शुरू किया था और महज चार साल में तमिलनाडु के फ्यूचरफैक्ट्री (कृष्णागिरि) से अपना 10,00,000वां वाहन बना लिया है। इस खास मौके पर कंपनी ने एक लिमिटेड एडिशन Ola Roadster X+ पेश किया है, जिसे मिडनाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और इसमें स्पोर्टी रेड एक्सेंट्स, कॉपर वेस्ट से बने बैज और आकर्षक ड्यूल-टोन सीट दी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! जीएसटी में छूट के बाद 68,000 रुपये तक सस्ती हो गई ये मारुति SUVओला की सफलता की कहानी ओला ने 2021 में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके EV यात्रा की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी रेंज बढ़ाई और इस साल Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक पेश की। हालां...