मेरठ, नवम्बर 11 -- शहर में चारों ओर निर्माण कार्य, खुले में जलता कूड़ा और ट्रैफिक जाम से जूझते मेरठ की आबोहवा रिकॉर्ड प्रदूषण की ओर बढ़ रही है। नवंबर में तीनों केंद्रों पर अधिकांश दिनों में पीएम-2.5 एवं पीएम-10 प्रदूषकों के स्तर 500 तक पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेरठ के गंगानगर केंद्र पर सुबह 10 बजे के बाद डाटा ऑफलाइन रहा। पल्लवपुरम और जयभीम नगर केंद्र पर पीएम-2.5 के स्तर 500 रिकॉर्ड हुए। हालांकि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा सोमवार को बीते 24 घंटे का एक्यूआई बुलेटिन जारी नहीं हुआ। दो नवंबर को मेरठ में सर्वाधिक एक्यूआई 381 तक पहुंच चुका है। रात दस बजे मेरठ का एक्यूआई 428 लाइव पोर्टल एक्यूआई डॉट इन पर रात दस बजे मेरठ का एक्यूआई 428 दर्ज हुआ जो गंभीर श्रेणी में है। सुबह सात बजे मेरठ में एक्यूआई 510 तक पहुंचा और अधिकतम ...