किशनगंज, नवम्बर 8 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले में इस बार लोकतंत्र का उत्सव पूरी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा है। 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में उत्साह का माहौल है। प्रशासन, समाजसेवी संगठन और स्थानीय समुदाय मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं, ताकि इस बार किशनगंज 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज ने बताया कि "इस बार हमारा लक्ष्य केवल मतदान कराना नहीं, बल्कि एक नया रिकॉर्ड बनाना है। हर मतदाता को यह महसूस कराना है कि उसका वोट ही लोकतंत्र की असली ताकत है।" इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने गांव-गांव और मोहल्लों में विशेष अभियान चलाया है। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका-सहा...