नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- पंजाब किंग्स को इस बार कोच और कप्तान की नई जोड़ी मिली है। हालांकि, ये जोड़ी पहले भी साथ में काम कर चुकी है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया था और मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए खजाना खोल दिया था। बाद में श्रेयस को टीम की कप्तानी मिली। पोंटिंग और श्रेयस की जोड़ी पहले दिल्ली कैपिटल्स में नजर आई। दोनों ने साथ में फाइनल तक का सफर तय किया। अब पोंटिंग ने कहा है कि हेड कोच के तौर पर हार-जीत की जिम्मेदारी उनकी होती है, लेकिन मैच शुरू होने पर टीम कप्तान के हाथ में होती है। रिकी पोंटिंग ने इंडियन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा, "मैं मुख्य कोच हूं और जीत और हार के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन एक बार खेल शुरू होने के बाद, टीम कप्ता...