नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर एक बड़ा आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने ये भी दावा किया है कि इस सीजन पंजाब किंग्स आईपीएल का खिताब नहीं जीतने वाली। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है, लेकिन इसके जिम्मेदार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को बताया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के बाद मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट की आलोचना की। दरअसल, केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए नंबर चार पर ग्लेन मैक्सवेल, पांच पर मार्को यानसेन और 6 नंबर पर जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि फॉर्म में चल रहे नेहल वढेरा और पावर हिटर शशांक सिंह बेंच पर बैठे रहे। यहां तक कि आखिरी ओवरों का खेल जारी था और उस समय यानसेन और इंग्ल...