पिथौरागढ़, जनवरी 27 -- निगम में पार्षद सीट पर कुछ मतों से हारने वाले प्रत्याशी रिकाउंटिंग न होने से आक्रोशित हैं। सोमवार को पितरौटा वार्ड के प्रत्याशी आशीष सौन, पदमपुर कॉलौनी वार्ड के प्रत्याशी अभिषेक अधिकारी ने बताया कि उनके वार्ड में उन्हें क्रमश: आठ और सात मतों से हार मिली है। मतगणना के दिन दोनों रिकाउंटिंग के लिए जीआईसी केनएयू स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे, लेकिन उनका आरोप है कि वहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी मदद करना छोड़ धक्का देकर केंद्र से बाहर कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से रिकाउंटिंग करने की बार-बार अपील की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। सौन का कहना है कि यह कैसा लोकतंत्र है, जिसमें एक प्रत्याशी की बात नहीं सुनी जा रही है। दोनों ने पूरी संभावना जताते हुए कहा कि अगर रिकाउंटिंग होती है तो उनके पक्ष में भी फैसला आ सकता है।

हिंदी हि...