लातेहार, जुलाई 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा से तीन सिंचाई कूप निर्माण में फर्जीवाड़ा करने पर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक पूर्व इंजीनियर को रिकवरी राशि और अर्थदंड राशि जमा करने के लिए प्रखण्ड कार्यालय से नोटिस दिया गया है। पूर्व में भी उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन बावजूद रिकवरी राशि और अर्थ दंड की राशि को जमा करना जरूरी नहीं समझा गया। विवश होकर दोबारा उन्हें नोटिस देना पड़ा है। बता दें कि खुरा पंचायत के बभनडीह , छेन्चा और कुचिला पंचायत में मनरेगा से कूप निर्माण में फर्जी राशि निकासी का मामला सामने आया है। जांच में भी इसकी पुष्टि हो गई है। मनरेगा के प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा नोटिस देकर सम्बन्धित लोगों को रिकवरी राशि और अर्थदंड राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। राशि जमा नहीं करने पर आगे की का...