हापुड़, मई 13 -- पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, बुंदेलखंड के बाद वर्तमान मे पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में गन्ना की 0238 प्रजाति ने किसानों के होश फाख्ता कर दिए हैं। अधिक लागत के बाद गन्ना कम होने से जहां किसान घाटे में है। वहीं शुगर लॉबी को चीनी उत्पादन में झटका दे दिया है। हापुड़ जिले में दो शुगर मिल में पिछले साल से साढे तीन लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ है। वहीं गन्ना भी साढ़े 14 लाख कुंतल कम मिला है। 0238 प्रजाति के गन्ने से चीनी उत्पादन में यूपी को अव्वल करने वाली शुगर लॉबी इस प्रजाति में आई बीमारी ने शुगर लॉबी को घाटे में ला दिया है। क्योंकि पांच साल से गन्ने की रिकवरी लगातार घटती जा रही है। 2 से अधिक प्रतिशत रिकवरी कम हो चुकी है। पेराई सत्र 2024-25 में जिले के करीब 39 हजार हेक्टेयर रकबे में गन्ना हुआ है, जो पिछले चार सा...